
Gorakhpur viral news: शादी को भारतीय समाज में एक पवित्र बंधन माना जाता है, जहां दो आत्माएं सात फेरों के साथ जीवनभर का साथ निभाने का वचन देती हैं। लेकिन जब यह पवित्र रिश्ता लालच, अपमान और हिंसा की भेंट चढ़ जाए, तो सवाल सिर्फ एक रिश्ते पर नहीं, पूरी सामाजिक सोच पर उठता है।
गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता को उसकी शादी के महज तीन दिन बाद ही उस व्यक्ति ने ठुकरा दिया जिससे उसने सात फेरे लिए थे। (Gorakhpur viral news) पति ने महिला के चेहरे पर थूकते हुए कहा, “तुम खूबसूरत नहीं हो, मैं रेलवे में काम करता हूं, और मुझे दहेज में कार चाहिए – तभी तुम्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करूंगा।”
यह घटना यूपी के एम्स थाना क्षेत्र की है और यह सिर्फ एक महिला की आपबीती नहीं, बल्कि उस मानसिकता की झलक है जो आज भी लड़कियों को दहेज के तराजू पर तौलती है। आगे पढ़िए इस पूरी घटना की चौंकाने वाली कहानी – जो समाज को आईना दिखाने के लिए काफी है।
“तुम्हारा चेहरा चुड़ैल जैसा है….
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी अप्रैल 2024 में चौरी चौरा निवासी दीपक यादव से हुई थी, जो रेलवे में कार्यरत है। महिला के मुताबिक, शादी के महज तीसरे दिन ही दीपक ने उसके चेहरे पर थूकते हुए कहा, “तुम्हारा चेहरा चुड़ैल जैसा है, मैं रेलवे में नौकरी करता हूं, और जब तक मुझे दहेज में कार नहीं मिलेगी, मैं तुम्हें पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करूंगा।” उसने उसी दिन तलाक की बात कह दी।
जब पीड़िता ने अपने सास-ससुर से इस व्यवहार की शिकायत की, तो उन्होंने उल्टा उसे ही पीटना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि 31 मार्च को पूरे परिवार ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। इस अमानवीय व्यवहार के बाद महिला के पिता उसे मायके ले आए, जहां से वह अब न्याय की गुहार लगा रही है।
पीड़िता का यह भी कहना है कि शादी से पहले लड़के वाले उसे देखने मंदिर आए थे और सब कुछ देखकर ही रिश्ता तय किया गया था। इसके बावजूद अब पति दहेज की मांग कर रहा है और रूप-रंग को आधार बनाकर ताने दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपडेट्स के लिए जुड़े रहें www.bodhsaurabh.com