बाप रे! इतनी महंगी नेल पॉलिश, 1 की कीमत में खरीदें 3 मर्सिडीज! जानिए इसका हैरान कर देने वाला दाम

World’s Most Expensive Nail Polish: जब हम लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करते हैं, तो अक्सर हमारे दिमाग में आलीशान घर, शानदार गाड़ियां और महंगी घड़ियों का ख्याल आता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि(World’s Most Expensive Nail Polish) एक छोटी सी नेल पॉलिश की कीमत इतनी हो सकती है कि वह एक नहीं, बल्कि तीन मर्सिडीज कारों के बराबर हो? जी हां, यह सच है! हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश के बारे में, जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। इतनी महंगी कि अमीर और लग्जरी लाइफ जीने वाले लोग भी इसको खरीदने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। तो चलिए, जानते हैं इस अनोखी और महंगी नेल पॉलिश के बारे में।

1 करोड़ से ज्यादा कीमत

इस नेल पॉलिश की कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा है, जिसे लॉस एंजिल्स के मशहूर डिजाइनर अजैचर पोगोसियन ने पेश किया है, जो अपनी लग्जरी क्रिएशन के लिए जाने जाते हैं। अजैचर ने दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश तैयार की है, जिसे ब्लैक डायमंड नेल पॉलिश कहा जा रहा है। दूर से देखने पर यह आम नेल पॉलिश जैसी ही लगती है, लेकिन इसमें 267 कैरेट का काला हीरा जड़ा हुआ है। बता दें कि 1.63 करोड़ की इस नेल पॉलिश की शीशी केवल 14.7 मिलीलीटर की है।

खरीद सकेंगे 3 मर्सिडीज

इस 14.7 मिलीलीटर की एक बॉटल की कीमत इतनी है कि इसमें 3 मर्सिडीज-बेंज GLA SUV आ जाएंगी। इसके बाद भी आपके पास कुछ पैसे बच ही जाएंगे। बता दें कि 3 मर्सिडीज-बेंज GLA SUV की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। हालांकि लोग इस तरह के प्रोडक्ट को खरीदने से बचेंगे, लेकिन 25 लोगों ने पहले ही इस ब्लैक डायमंड नेल पॉलिश को खरीद लिया है। इससे साफ है कि शौक बड़ी चीज है और इसके आगे पैसे का कोई मोल नहीं है।

ये भी पढ़े :

भारत के इस गांव में होती है मेंढकों की शादी! इस अजीब परंपरा के पीछे है एक दिलचस्प कारण।

Bodh Saurabh

प्रिंट मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और खास खबर.कॉम जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स पर काम किया। गुलाबी नगरी जयपुर का निवासी, जहां की सांस्कृतिक और राजनीतिक धड़कन को बारीकी से समझा। धर्म, राजनीति, शिक्षा, कला और एंटरटेनमेंट से जुड़ी कहानियों में न सिर्फ गहरी रुचि बल्कि समाज को जागरूक और प्रेरित करने का अनुभव। सकारात्मक बदलाव लाने वाली रिपोर्टिंग के जरिए समाज की नई दिशा तय करने की कोशिश। कला और पत्रकारिता का अनोखा संगम, जो हर कहानी को खास बनाता है।

Related Posts

Cancer Risk: कैंसर को न्योता दे रहे हैं ये 7 खाद्य पदार्थ, अब जानिए कैसे इन्हें अपनी डाइट से हटाएं

Share this……

क्या रात में लौंग खाने से आपकी सेहत में चमत्कारी बदलाव हो सकते हैं? जानिए इसके छिपे हुए फायदे

Share this……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *