World’s Most Expensive Nail Polish: जब हम लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करते हैं, तो अक्सर हमारे दिमाग में आलीशान घर, शानदार गाड़ियां और महंगी घड़ियों का ख्याल आता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि(World’s Most Expensive Nail Polish) एक छोटी सी नेल पॉलिश की कीमत इतनी हो सकती है कि वह एक नहीं, बल्कि तीन मर्सिडीज कारों के बराबर हो? जी हां, यह सच है! हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश के बारे में, जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। इतनी महंगी कि अमीर और लग्जरी लाइफ जीने वाले लोग भी इसको खरीदने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। तो चलिए, जानते हैं इस अनोखी और महंगी नेल पॉलिश के बारे में।
1 करोड़ से ज्यादा कीमत
इस नेल पॉलिश की कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा है, जिसे लॉस एंजिल्स के मशहूर डिजाइनर अजैचर पोगोसियन ने पेश किया है, जो अपनी लग्जरी क्रिएशन के लिए जाने जाते हैं। अजैचर ने दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश तैयार की है, जिसे ब्लैक डायमंड नेल पॉलिश कहा जा रहा है। दूर से देखने पर यह आम नेल पॉलिश जैसी ही लगती है, लेकिन इसमें 267 कैरेट का काला हीरा जड़ा हुआ है। बता दें कि 1.63 करोड़ की इस नेल पॉलिश की शीशी केवल 14.7 मिलीलीटर की है।
खरीद सकेंगे 3 मर्सिडीज
इस 14.7 मिलीलीटर की एक बॉटल की कीमत इतनी है कि इसमें 3 मर्सिडीज-बेंज GLA SUV आ जाएंगी। इसके बाद भी आपके पास कुछ पैसे बच ही जाएंगे। बता दें कि 3 मर्सिडीज-बेंज GLA SUV की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। हालांकि लोग इस तरह के प्रोडक्ट को खरीदने से बचेंगे, लेकिन 25 लोगों ने पहले ही इस ब्लैक डायमंड नेल पॉलिश को खरीद लिया है। इससे साफ है कि शौक बड़ी चीज है और इसके आगे पैसे का कोई मोल नहीं है।
ये भी पढ़े :
भारत के इस गांव में होती है मेंढकों की शादी! इस अजीब परंपरा के पीछे है एक दिलचस्प कारण।