Lions Club Seva Program: लायंस क्लब सीकर डायमंड व लियो क्लब सीकर ने रानी सती मंदिर के बाहर “प्रभुजनों को भोजन” सेवा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। (Lions Club Seva Program) इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल ने कहा कि यह सेवा कार्य समाज में सहयोग और एकता का उदाहरण है।
सम्मानपूर्वक कराया गया भोजन
लियो क्लब अध्यक्ष लियो सुमित गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान आसपास की कच्ची बस्तियों में रहने वाले सभी परिवारों को पंक्तिबद्ध बैठाकर पूरी, सब्जी, मिर्ची, मिठाई आदि भोजन परोसा गया। कार्यक्रम की पूरी देखरेख श्यामपुरा बालाजी इवेंट के लियो दीपांशु मित्तल ने की।
आर्थिक सहयोग और संयोजन
क्लब सचिव लायन पल्लवी जैन ने बताया कि यह नेक कार्य लायन अखिलेश कौशिक और लियो सदस्यों के आर्थिक सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के संयोजक लायन किरण खेतान और लियो जितेंद्र खेतान रहे। क्लब भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
समाजसेवा का मजबूत संदेश
इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन डॉक्टर प्रीति जैन ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे समाजसेवा का मजबूत संदेश बताया। इस कार्यक्रम में लायन एन.डी. मिश्रा, लायन मनोज अग्रवाल, लायन सरोज अग्रवाल, लायन डॉक्टर प्रदीप जैन, लियो शेखर अग्रवाल, लायन पूनम शर्मा, लायन मेघा अग्रवाल, लियो रोहन अग्रवाल, लियो रितिका गोयल, लियो दीपेश गुप्ता, लियो रिया लाटा, लायन कमल किशोर अग्रवाल, लायन मोहनीश चुग और राजकुमार जालान सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़े :
Rajasthan: अगले डेढ़ महीने तक बदला रहेगा गोविंददेवजी मंदिर का समय, पूरी जानकारी यहां पढ़ें।