जोधपुर, 28 मई 2024 : शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर रहे। इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा मंत्री दिलावर ने बताया कि आज जोधपुर आने का मकसद सिर्फ़ गर्मी है। हम चाहते हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में, प्रदेश में जगह-जगह ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का काम हो, उसे लेकर आज सभी संस्थाओं और अन्य लोगों से आग्रह कर रहे हैं। चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो, किसी संस्था से जुड़े हुए हों, कोई संत महात्मा हो, इसे लेकर मैं संतों का आशीर्वाद लेकर आया हूं। हमने उनसे भी अनुरोध किया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संतों का भी सहयोग जरूरी है। हम चाहते हैं कि कहीं पर कोई धार्मिक कार्य हो, वहाँ पर भी संत महात्मा जब कोई कथा करते हैं, तो उसमें भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील करें।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि हमें सभी ने आश्वासन दिया कि प्रकृति को बचाने के लिए पेड़ आवश्यक है। इसके साथ ही कहा कि 8 अगस्त को पेड़ों को लेकर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां को लेकर आज हमने नींव रखी है।