Budget 2024: बजट घोषणा में Students को बड़ा तोहफा, हायर Education के लिए मिलेगा कम ब्याज पर 10 लाख का लोन
कामरान अकमल / जयपुर। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जारी कर दिया है। वित्त मंत्री ने इस बार विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। बजट घोषणा के अनुसार अब एजुकेशन लोन लेना और भी आसान हो जाएगा, इसके अलावा एजुकेशन लोन के तहत मिलने वाली राशि बढ़ा दी गई है।
उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख का लोन मिलेगा
स्टूडेंट्स के पंखों को उड़ान देने के लिए वित्त मंत्री की बजट घोषणा में हाई एजुकेशन के लिए मिलने वाले लोन की राशि को बढ़ाने और ब्याज दर को घटाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हाई एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान दी जायेगी।
ब्याज में किस को मिलेगी छूट!
बजट घोषणा के अनुसार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर दिए जाएंगे। ये ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को दिए जाएंगे। ये ई-वाउचर जिस भी लोन लेने वाले स्टूडेंट्स के पास होगा उसे ऋण राशि में तीन प्रतिशत की वार्षिक ब्याज में छूट मिलेगी। इसके अलावा हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव भी रखा गया है।
बजट घोषणा पर छात्रों की क्या प्रतिक्रिया है ?
बजट घोषणा में वित्त मंत्रालय द्वारा स्टूडेंट्स को दी गई सौगात से वे बहुत खुश है। शिक्षा नगरी सीकर में रहकर जेईई की तैयारी करने वाले ताकि हसन से जब मैने बात की तो उसने बताया कि बजट घोषणा में वित्त मंत्री द्वारा दी गई सौगात बहुत अच्छी है। अगर 10 लाख रुपए तक लोन मिलने की व्यवस्था आसान हो जाती है तो हम आसानी से टॉप आईआईटी में जाकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसके अलावा सीकर में रहकर सरकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाली अभ्यर्थी सरिता ढाका ने बताया कि वित्त मंत्री की यह घोषणा स्वागत योग्य है। मोदी सरकार की यह घोषणा बहुत अच्छी है इसे हम स्टूडेंट्स को बहुत फायदा होगा।
अभी क्या है सुविधाएं ?
बात अभी की करें तो अभी स्टूडेंट्स को हाई एजुकेशन के लिए लोन मिलता है, लेकिन ब्याज और लोन राशि बैंक की पॉलिसी के हिसाब से होती है। मोटे तौर पर देखें तो अभी बैंके 7.15 परसेंट से लेकर 15.20 परसेंट तक ब्याज पर एजुकेशन लोन देता हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट के अनुसार अब बैंको द्वारा एजुकेशन लोन पर ब्याज कम लिया जाएगा और 10 लाख तक के लोन पर स्टूडेंट्स को छूट भी मिलेगी।
माता या पिता की सैलरी पर निर्भर करती है।
अभी की व्यवस्था के अनुसार अधिकांश बैंक माता और पिता की सैलरी के हिसाब से एजुकेशन लोन देते हैं। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट के माता-पिता की सैलरी के 65 परसेंट हिस्से को लोन के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। वहीं अगर किसी के पेरेंट्स के पास यह व्यवस्था नहीं है तो उन्हें गारंटी देने पर लोन मिलता है।
अनुमान के अनुसार बजट में हुई घोषणा के बाद इस व्यवस्था में भी बदलाव हो सकता है।
कैसे मंजूर होता है लोन ?
अभी की लोन मिलने की व्यवस्था के अनुसार बैंक स्टूडेंट की कॉलेज में रैंक, वहां की फीस, किताबें, हॉस्टल का खर्च सहित शिक्षा से जुड़ी हुई अन्य खर्चो का आकलन लगाकर 10 से 20 लाख रुपए का लोन देते हैं, बदले में वह राशि के अनुसार ब्याज लेते हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता को यह लोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वित्त मंत्री के बजट घोषणा के अनुसार अब गरीब मध्यम परिवार के लोग भी एजुकेशन लोन ले सकेंगे। इसके अलावा 10 लाख रुपए तक के लोन पर ब्याज में भारी छूट मिलेगी।