Rajasthan: राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस से पूछा!क्या वह धारा 370 को फिर लागू करने की पक्षधर है?”

Minister Rajyavardhan Rathore: राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने धारा 370 को लेकर कांग्रेस के स्टैंड पर कड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गंभीर मुद्दा बन गया है, ( Minister Rajyavardhan Rathore)जो हमें आने वाली पीढ़ी को एक सशक्त और अखंड भारत देने की दिशा में सोचने के लिए मजबूर करता है। राठौड़ ने कांग्रेस से पूछा कि क्या हम एक खंडित भारत छोड़ने वाले हैं? इस बयान ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल को और बढ़ा दिया है।

राठौड़ ने कांग्रेस पर कड़ा हमला करते हुए उठाए धारा 370 को लेकर सवाल

राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजकल राजनीति का मुख्य उद्देश्य सिर्फ सत्ता में आना रह गया है, और इसके लिए अगर भारत को विभाजित करना भी पड़े, तो वह कोई फर्क नहीं पड़ता। राठौड़ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को फिर लागू करने की कोशिश को लेकर कांग्रेस और इंडिया एलायंस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि कांग्रेस की सोच भारत को विभाजित करने की है।

धारा 370 हटने से कश्मीर में आई शांति और अधिकारों में वृद्धि

राठौड़ ने आगे कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में दलितों और महिलाओं को नए अधिकार मिले हैं, और अब क्या कांग्रेस इन अधिकारों को वापस लेना चाहती है? उन्होंने यह भी बताया कि धारा 370 के हटने से कश्मीर में शांति स्थापित हुई है, पत्थरबाजी पर रोक लगी है, और पर्यटन में भी इजाफा हुआ है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में संभव हुआ है।

ये भी पढ़े :

Rajasthan: कांग्रेस पर भजनलाल का हमला! बोले- ‘राहुल गांधी विदेशों में मिलते हैं भारत के टुकड़े करने वालों से’

Bodh Saurabh

प्रिंट मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और खास खबर.कॉम जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स पर काम किया। गुलाबी नगरी जयपुर का निवासी, जहां की सांस्कृतिक और राजनीतिक धड़कन को बारीकी से समझा। धर्म, राजनीति, शिक्षा, कला और एंटरटेनमेंट से जुड़ी कहानियों में न सिर्फ गहरी रुचि बल्कि समाज को जागरूक और प्रेरित करने का अनुभव। सकारात्मक बदलाव लाने वाली रिपोर्टिंग के जरिए समाज की नई दिशा तय करने की कोशिश। कला और पत्रकारिता का अनोखा संगम, जो हर कहानी को खास बनाता है।

Related Posts

राजस्थान में उद्योगों का भविष्य चमकेगा…. 4 पॉलिसी के साथ लोन पर छूट…. 100% शुल्क माफी!

Share this……

राजस्थान में IAS की गिनती घटती जा रही है, पर क्यों? पर्दे के पीछे का सच जानिए

Share this……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *