Sikar News: सीकर। महाराणा प्रताप बाल संस्कार केंद्र, सालासर रोड पर सेवा भारती की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तुलसी माता के पौधों का वितरण कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा भारती सीकर के जिला अध्यक्ष महेश होलानी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर भैया-बहनों ने दीप मंत्र, गायत्री माता मंत्र और सरस्वती वंदना (Sikar News)का सामूहिक उच्चारण किया।
अध्यक्ष होलानी ने तुलसी के औषधीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित तुलसी सेवन से अनेक रोगों से बचाव संभव है। उन्होंने सभी को अपने घर में तुलसी का पौधा लगाकर इसके पत्तों का नित्य सेवन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार डीडवानिया, श्याम शर्मा, रामप्रताप , मातादीन समेत अनेक गणमान्य नागरिक और बच्चों के परिवार की माताएं-बहनें उपस्थित रहीं। इस अवसर पर श्री गणेश जी, भगवान विष्णु जी और तुलसी माता की आरती की गई। सभी उपस्थित लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किए गए और देसी घी के लड्डू का प्रसाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन महेश भाटी, प्रांत स्वावलंबन आयाम प्रमुख, सेवा भारती जयपुर प्रांत ने किया।
अपडेट्स के लिए जुड़े रहें www.bodhsaurabh.com


















































