
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के एमआईए इलाके में स्थित ESIC मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां इलाज के लिए भर्ती 32 वर्षीय महिला मरीज के साथ अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी ने ICU में रेप किया। घटना 4 जून की रात करीब डेढ़ बजे की है, जब महिला बेहोशी की हालत में ICU में भर्ती थी और पति को गार्ड ने रात 11 बजे कमरे से बाहर कर दिया था। होश में आने के बाद, अगले दिन पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई।
थाना अधिकारी अजीत बड़सरा के मुताबिक, महिला के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह 2 जून को पत्नी को ट्यूब ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। (Rajasthan News)ऑपरेशन के बाद महिला को ICU में शिफ्ट किया गया, जहां रात में यह घिनौनी हरकत अंजाम दी गई।
पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि 5 जून को जब पत्नी को होश आया, तो उसने कांपती आवाज़ में आपबीती सुनाई। महिला ने बताया कि रात के समय एक नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी उसके पास आया, ICU में पर्दा लगाकर उसने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और बलात्कार किया। वह उस समय पूरी तरह होश में नहीं थी और शरीर में इतनी ताकत नहीं थी कि विरोध कर सके।
आरोपी ने कबूला जुर्म
6 जून को पीड़िता ने डॉ. दीपिका के सामने पूरी घटना को विस्तार से बताया। मेडिकल टीम की मौजूदगी में आरोपी नर्सिंग स्टाफ कर्मी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। यह स्वीकारोक्ति प्रशासन के सामने दर्ज की गई।
ESIC मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक जांच टीम का गठन कर दिया गया है। साथ ही, पीड़ित परिवार ने एमआईए थाना जाकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।