
ट्रंप ने क्यों बढ़ाया टैरिफ?
ट्रंप प्रशासन भारत की कृषि और डेयरी नीतियों को लेकर नाराज है। अमेरिका चाहता है कि भारत अपने बाज़ार को अमेरिकी कृषि उत्पादों के लिए और खोल दे, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं। इसके अलावा भारत द्वारा रूस से तेल की खरीद भी ट्रंप को रास नहीं आई। इसे लेकर अमेरिका ने पहले चेतावनी दी थी और अब 6 अगस्त को ट्रंप ने 50% टैरिफ लागू करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन अब यह नई टैरिफ नीति उस प्रक्रिया को और पेचीदा बना सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका का यह कदम दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों को भी प्रभावित कर सकता है। अपडेट्स के लिए जुड़े रहें www.bodhsaurabh.comमैं कीमत चुकाने को तैयार हूं… पर अपने किसानों से समझौता नहीं!” – PM मोदी#PMModi @PMOIndia #TrumpTariffs #Trending #giveback #Putin #TradeWar #tradeondexmarket pic.twitter.com/vXyZYi02aL
— Bodh Saurabh (@BodhSaurabh) August 7, 2025