
Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए राज्य की राजनीति में बदलाव का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर केरल को विकास के नए युग में प्रवेश करना है, तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही इसका रास्ता है। (Amit Shah) अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान में केरल का भी पूरा योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा, “राज्य में अब तक रही एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों ने सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए काम किया है, जबकि भाजपा समग्र विकास की पक्षधर है।”
एलडीएफ-यूडीएफ पर गंभीर आरोप
शाह ने एलडीएफ और यूडीएफ दोनों पर राष्ट्रविरोधी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “अगर जनता बदलाव चाहती है तो एलडीएफ या यूडीएफ में इसकी क्षमता नहीं है। केवल भाजपा और एनडीए ही केरल को सुरक्षित और विकसित बना सकते हैं।”
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति
अपने संबोधन में अमित शाह ने आतंकवाद और पाकिस्तान पर सख्त रुख दोहराया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के अलावा कोई भी आतंकवाद को निर्णायक जवाब नहीं दे सकता। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर इसका प्रमाण है, जब हमारी सेना ने सीमा पार घुसकर आतंकियों को मार गिराया।” शाह ने कहा कि भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति ने देश को सुरक्षित बनाया है।
भाजपा बनाम कम्युनिस्ट पार्टी: दृष्टिकोण का फर्क
अमित शाह ने भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी के बीच का फर्क स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “कम्युनिस्ट पार्टी केवल अपने कैडर का विकास करती है, जबकि भाजपा पूरे समाज और देश के उत्थान के लिए काम करती है।”
उन्होंने इस अवसर को भाजपा के संगठनात्मक विस्तार और कैडर बेस पार्टी से जनआधारित पार्टी बनने की दिशा में अहम कदम बताया।
अपडेट्स के लिए जुड़े रहें www.bodhsaurabh.com