
Sikar News: परंपरा और सामाजिक एकजुटता के प्रतीक कुम्हार कुमावत सामूहिक विवाह समिति ने इस बार सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि में बदलाव किया है। समिति की बैठक कुमावत छात्रावास में आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी सप्तम सामूहिक विवाह सम्मेलन अब बसंत पंचमी के दिन संपन्न होगा।
मुख्य संयोजक राधेश्याम काम्या ने जानकारी(Sikar News) देते हुए बताया कि विवाह सम्मेलन 23 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए 31 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन कराया जा सकता है। प्रत्येक पक्ष को मात्र 21,000 की राशि जमा करानी होगी, जिससे विवाह से जुड़ी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि समिति का यह निर्णय समाज में सरल और सामूहिक विवाह संस्कार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है। सामूहिक विवाह से ना केवल अनावश्यक खर्चों में कमी आती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द भी मजबूत होता है।
बैठक के दौरान यह भी घोषणा की गई कि आगामी 14 जुलाई सोमवार को समिति की नवीन कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर राधेश्याम काम्या, नितेश पारमुवाल, सीताराम भोडिवाल, रामवतार जलांधरा, मनोहर लाल चतेरा, रामस्वरूप जलांधरा, राजेन्द्र पारमुवाल, ब्रजमोहन भाटी, जानकीलाल मारवाल, राजेन्द्र खोवाल, प्रभुदयाल तूनवाल, रामदेव भाटी, गिरधारी लाल घोड़ेला, बद्रीप्रसाद सुरेतिया, मंगलचंद किरोड़ीवाल, नागरमल देहीवाल और गोपाल भोडिवाल समेत अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।
अपडेट्स के लिए जुड़े रहें www.bodhsaurabh.com