
Jaipur Electricity Theft: जयपुर में बिजली चोरी पर कड़ा शिकंजा कसना शुरू…जयपुर के आमेर क्षेत्र में बिजली चोरी पर अब बिजली विभाग पूरी तरह सख्त हो गया है। विजिलेंस टीम ने जमवारामगढ़ रोड स्थित दो पीजी हॉस्टल और एक स्कूल पर बड़ी कार्रवाई कर 13 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना ठोका। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह छापा मारा गया।
टीम ने मौके पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए मीटर, (Jaipur Electricity Theft)केबल जब्त किए और कनेक्शन काट दिए। विभाग ने चेतावनी दी है कि जुर्माना समय पर जमा न करने पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कहां हुई कार्रवाई?
मिल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्रा. लि. – जुर्माना: ₹5.29 लाख
कालूराम सैनी (जुगलपुरा) – जुर्माना: ₹3.62 लाख
जानकी पब्लिक स्कूल (ग्राम नटाटा) – जुर्माना: ₹4.16 लाख
कार्रवाई की मुख्य बातें
विजिलेंस एएसपी महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस बनाए गए। सभी कनेक्शन काट दिए गए और मीटर-कैबल जब्त कर ली गई। नोटिस जारी कर समयसीमा में जुर्माना जमा करने का निर्देश दिया गया।
टीम में शामिल अधिकारी
सहायक अभियंता – उपासना सिंह
टेक्नीशियन – वीरेंद्र राव
सहायक – सूरज कुमार बैरवा
कांस्टेबल – सरदार सिंह
विजिलेंस विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। अपडेट्स के लिए जुड़े रहें www.bodhsaurabh.com