
Ajit Doval: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने हाल ही में छह भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिराया है और भारत जानबूझकर इस नुकसान को छिपा रहा है। (Ajit Doval)उनका कहना है कि भारत को अपने नुकसान की सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए।
भारत का सख्त खंडन: ‘दावे मनगढ़ंत हैं’
भारत ने इन दावों को सिरे से नकारते हुए उन्हें प्रोपेगेंडा करार दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में कहा, “भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आज तक कोई फोटो, वीडियो या सैटेलाइट इमेज सामने नहीं आई जो पाकिस्तान के आरोपों को प्रमाणित कर सके।”
डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने सीमापार आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए और इसमें पूरी तरह स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल हुआ। “हमें अपनी आत्मनिर्भरता पर गर्व है,” उन्होंने दोहराया।
ऑपरेशन सिंदूर: हमले की पृष्ठभूमि और कार्रवाई
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी। इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी शिविरों पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर पर सहमति बनी।
पाकिस्तान का रटा-रटाया आरोप
पाकिस्तान ने यह भी आरोप लगाया कि भारत उसके अंदर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और विदेशों में टारगेटेड किलिंग की साजिश रच रहा है। हालांकि, इन आरोपों की अभी तक कोई स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय पुष्टि नहीं हुई है।
डोभाल का संदेश: ‘भारत की आत्मा अटूट है’
डोभाल ने अपने भाषण में कहा, “भारत एक प्राचीन राष्ट्र है। हम हजारों वर्षों से संकटों का सामना करते आए हैं। आज हम अपनी संप्रभुता की रक्षा तकनीक के बल पर कर रहे हैं और करेंगे।”
भारत ने पाकिस्तान के दावों को “तथ्यहीन और भ्रामक” बताते हुए स्पष्ट किया कि देश की सीमाओं और सुरक्षा पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
अपडेट्स के लिए जुड़े रहें www.bodhsaurabh.com