ChildrensDayCelebration: बाल दिवस की खुशी और बच्चों की ऊर्जा का संचार हर साल की तरह इस बार भी मानसरोवर वी.टी. रोड स्थित किडजी स्कूल में देखा गया। 14 नवंबर को स्कूल ने अपने वार्षिक खेलकूद दिवस का (ChildrensDayCelebration)आयोजन शहर के सिटी पार्क ग्राउंड में किया, जहाँ बच्चों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की धमाकेदार शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे खेलकूद आयोजक अभिनव अग्रवाल द्वारा किया गया। शानदार मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बच्चों ने अनुशासन और तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन किया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों का जलवा
प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने बताया कि 2 से 7 वर्ष के बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में इंडियन और पेसिफिक हाउस ने बाजी मारी, जबकि बास्केटबॉल रेस में आर्कटिक हाउस के अथर्व शर्मा विजेता बने। बेंगल रेस में उत्सव शर्मा ने अपनी जीत का परचम लहराया।
लड़कियों का दमखम
लड़कियों की बेग एंड बेलून रेस में अटलांटिक हाउस की तन्विका बैरवा विजेता रहीं। बाधा दौड़ रेस में कंपटीशन टीम के राघव गौतम ने जीत दर्ज की। ग्लास रेस में शिवान्श शर्मा ने बाजी मारी।
छोटे बच्चों के लिए मजेदार रेस
छोटे बच्चों के लिए सेक रेस, मटका रेस, स्पून रेस, गोलगप्पा रेस, थ्री लेग रेस, रिले रेस और 50 व 100 मीटर दौड़ जैसी मजेदार रेस का आयोजन किया गया। मनका और डोरी दौड़ में प्राक्षी पटेल, ग्लास कैसल रेस में रव्या गेरा, शिशे पर गेंद रेस में माहिरा यादव, टोपी और सिक्का दौड़ में दर्श मथुरिया, बॉल इन द बास्केट रेस में समृद्धि सुनार प्रथम रहीं।
समापन और सम्मान समारोह
कार्यक्रम का समापन किडजी मानसरोवर के निदेशक माननीय अभिनव अग्रवाल द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया और बच्चों को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और यह शारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष मौलिक सिसोदिया, निदेशक तरुण भारत संघ ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और बच्चों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी।
ये भी पढ़े :