Devotional Event Jaipur: जयपुर। श्री श्याम बस सेवा समिति खाटू धाम निशुल्क का त्रयोदशम् वार्षिकोत्सव 28 दिसंबर को चांदपोल बाजार स्थित प्राचीन मंदिर श्री रामचंद्रजी में भजन संध्या के साथ शाम 7 बजे से मनाया जाएगा। (Devotional Event Jaipur) संस्था के संरक्षक चेतन अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य मौजूद रहेंगे।
श्याम प्रभु का दरबार और अखंड ज्योति प्रज्जवलन
कार्यक्रम में श्याम प्रभु का मनोरम दरबार सजाया जाएगा और पावन अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। पुष्प और इत्र वर्षा के बीच गोविंद शर्मा, सुनील शर्मा, अविनाश शर्मा, गोपाल सैन, तृप्ति लड्ढ़ा, आदित्य छीपा, और निरंजन सिंह भजनों के माध्यम से प्रभु का गुणगान करेंगे।
निशुल्क भेंट और निमंत्रण कार्यक्रम
इस अवसर पर भक्तों को खाटू श्याम जी को अर्पित निशान प्रसाद निशुल्क भेंट किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी बुधवार को प्रथम पूज्य गणेशजी को प्रथम निमंत्रण दिया जाएगा। इसके बाद गोविंद देव सहित अन्य मंदिरों में निमंत्रण भेजा जाएगा।
निशुल्क यात्रा का प्रबंध
गौरतलब है कि श्री श्याम बस सेवा समिति खाटू धाम की ओर से शुक्ल पक्ष की एकादशी को चांदपोल स्थित राम चंद्र जी मंदिर से खाटू श्याम जी तक निशुल्क यात्रा करवाई जाती है। अब तक करीब आठ हजार यात्रियों को दर्शन करवाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
Tulsi Puja Ke Niyam: इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना तो छोड़िए, छूने से भी लगता है महापाप, जानिए क्यों