प्रतापगढ़ में सड़क पर दिखा मगरमच्छ, वीडियो हुआ वायरल..

प्रतापगढ़ से खौफनाक खबर सामने आ रही है, जहां धरियावद की कर्मोचनी नदी के बाईपास पर देर रात को फिर से मगरमच्छ देखे जाने से सनसनी फैल गई। कर्मोचनी नदी में लगातार मगरमच्छ की मूवमेंट होने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
धरियावद की कर्मोचनी नदी में पूर्व में मगरमच्छ के नजर आने के बाद वन विभाग द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। लेकिन सीता माता अभ्यारण से नदी में पानी की आवक अधिक होने के चलते वन विभाग को सफलता नहीं मिल पाई।
इसके बाद विभाग ने इस रेस्क्यू अभियान को बंद कर दिया था, लेकिन कल रात को एक बार फिर मगरमच्छ के नजर आने से लोगों में दहशत फैल गई।
इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने मगरमच्छ का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Video Viral होते ही वन विभाग की टीम हरकत में आ गई है और शीघ्र ही मगरमच्छ को पकड़ने का दावा कर रही है। वन विभाग ने आमजन को मगरमच्छ के पकड़े जाने तक बाईपास व नदी क्षेत्र में नहीं जाने की हिदायत दी है।
“>

Related Posts

LPG ब्लास्ट पर NHAI का पलटवार! पुलिस-जेडीए की अनुमति से खुला कट… सुरक्षा चूक का ठीकरा दूसरों पर फोड़ा

Share this……

Rajasthan: उपचुनाव में परिवारवाद के कारण मिली हार! किरोड़ी और बेनीवाल के सियासी भविष्य पर सवाल

Share this……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *